

सुखनंदन कश्यप voice36.com
सक्ती, 09 जुलाई 2025 – सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंडा से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बीते 07 जुलाई की रात को उफनते नाले को पार करते समय बह गए सुखचंद वारम (उम्र 41) का शव आज 09 जुलाई को 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम अंडा निवासी सुखचंद वारम एक शादी समारोह में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले एक नाले को पार करने के प्रयास में वह तेज बहाव में बह गए। साथ में मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन सुखचंद का कोई पता नहीं चल पाया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रात में ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 08 जुलाई को एसडीआरएफ (SDRF) की टीम भी मौके पर पहुंची और अभियान को आगे बढ़ाया। हालांकि पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली।
लगातार 36 घंटे की सघन तलाश के बाद आज सुखचंद वारम का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह घटना मानसून के दौरान जलभराव और सुरक्षा उपायों की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करती है।