
रायगढ़। रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ ब्लाक अंतर्गत छाल खुली खदान में ठेका कंपनी रामकृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सभी ठेका कर्मचारियों का सैलरी बढ़ने की खुशी में सभी ठेका कर्मचारियों ने एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दिए, मजदूर एकता सेवा समिति छाल अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ,यूनियन के संरक्षक आदरणीय बड़े भैया श्री ऋतुराज सिंह ठाकुर जी को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया ,वहीं अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में ठेका कंपनी के मैनेजमेंट डारेक्टर से सौजन्य मुलाकात करके सभी मजदूरों ने आभार व्यक्त किया,साथ ही ठेका कंपनी के समस्त अधिकारियों को भी मिठाई खिला कर सभी ने आभार व्यक्त करके सैलरी बढ़ने की खुशी मनाई ,मजदूर एकता सेवा समिति छाल के पदाधिकारी बलिंदर सिंह ठाकुर, चूड़ामणि राठिया ,दुर्गा डनसेना,घनश्याम डनसेना, चितेश साहू, पुष्पाल दास महंत ,संतदास मंहत ,बोधन चौहान संजय पटेल , राधे पटेल ,रामकुमार जांगडे यशवंत चौहान और समस्त मजदूर साथीगण उपस्थित थे।