
कोरबा। ग्राम पंचायत बरपाली में शराब भट्ठी की दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने के रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने कोरबा कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए लिखा है कि ग्राम पंचायत बरपाली जनपद पंचायत करतला जिला-कोरबा (छ.ग.) के समस्त महिलाओं के द्वारा मुझे लिखित में आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें मुझे निवेदन किया गया है. कि जिस जगह पर शराब भट्ठी की दुकान संचालित है। वहां घनी आबादी क्षेत्र के साथ-साथ बहुत सारे परिवार निवासरत हैं। जहाँ पर असमाजिक तत्वों का जमवाड़ा, गाली गलौच तथा शराबियों की भीड़ लगा रहता है। जिससे महिलाओं तथा बच्चों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। आए दिन दुर्घटना की संम्भावना बनी रहती है।अतः उक्त शराब भट्ठी की दुकान को अन्यत्र स्थान में स्थानांतरित करने की कष्ट करें।