
सुखनंदन कश्यप
कोरबा। करतला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पठियापाली से सरपंच पद के लिए नील कुमारी पति जितेन्द्र दास ने इस बार 2025 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे इस प्रत्याशी का नाम चुनावी माहौल को लेकर ग्राम पंचायत की जनता के बीच में भारी उत्साह देखा जा रहा है, वही ग्राम पंचायत की सरपंच प्रत्याशी की सीट को देखते हुए दावेदारी पेश करने की खबर सुनकर ग्राम पंचायत पठियापाली की जनता के बीच में काफी उत्साह का माहौल दिख रहा है, तथा नामांकन डालते हुए भारी संख्या मे जनता ने प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान किया।