
सुखनंदन कश्यप
कोरबा/उरगा- नवापारा में ग्रामीण की हत्या करने और धमकी भरे संदेश लिखने के मामले में पुलिस ने संदेही को पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने वारदात करना कबूल किया है, पुलिस अब साक्ष्य जुटा रही है।
उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा गांव में 12 दिन पहले 24 फरवरी की रात घर के सामने मंच पर सो रहे ग्रामीण रामसिंह कंवर (60वर्ष) पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी। वहीं घटनास्थल के आसपास दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे गए थे। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना के कुछ दिन बाद खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताते हुए अन्य लोगों के नाम शामिल करके धमकी भरे संदेश लिखा था। यहां कि 4 दिन पहले गांव के बाहर मुक्तिधाम में तलवार और धमकी वाला चिट्ठी भी छोड़ा गया था। आरोपी के उसी गांव के होने की आशंका से पुलिस जांच-पड़ताल कर रही थी, लेकिन सभी संदेहियों से पूछताछ व हैंडराइटिंग मिलान के बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिला था। 10 दिनों बाद पुलिस को टेक्निकल टीम की मदद से सुराग मिला जिसके आधार पर शनिवार को सिवनी (चांपा) से संदेही को पकड़ा गया। शुरूआत में पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन कड़ाई करने पर उसने वारदात करना कबूल कर लिया।