BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़होम
हड़ताल पर सरकार सख्तः : ग्राम पंचायत सचिवों की 24 घंटे में काम पर लौटने का अल्टीमेटम

सुखनंदन कश्यप voice36.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। पंचायत संचालनालय ने सभी जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर हड़ताली सचिवों को 24 घंटे के भीतर कार्य पर लौटने का निर्देश दिया है। आदेश न मानने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे ग्राम पंचायतों की अनिवार्य सेवाएँ और शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन बाधित हो रहा है। सरकार ने साफ कर दिया है कि काम पर नहीं लौटने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।