BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़होम

धीवर समाज के द्वारा चाम्पा में धूमधाम से मनाई गई गुहा निषादराज जयंती

सुखनंदन कश्यप voice36.com

 

नवयुवक धीवर समाज के तत्वाधान में श्री गुहा निषाद राज जयंती पर दिनांक-02/04/2025 दिन- बुधवार, समय-10 बजे से भोजपुर चाम्पा में डी जे की धुन पर आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं!

सर्वप्रथम समारोह की शुरुआत धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग अध्यक्ष देवव्रत भीष्म जी, संरक्षक आर. एल. धीवर जी, चैतराम धीवर जी समाज सेवी एवं भोजपुर के स्वजातीय बंधुओ एवं माता बहनो द्वारा भगवान श्रीराम चन्द्र एवं श्री गुहा निषाद राज की तैलचित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया! शोभा यात्रा का शुभारम्भ भोजपुर चाम्पा में अक्षय धीवर जी के घर के समीप बने पंडाल से शुरू हुई ज़ो समलेश्वरी मंदिर से थाना चौक, मोदी चौक, सदर बाजार, कदम चौक होते हुए वापस भोजपुर पंडाल कार्यक्रम के पास पहुंची जहाँ सभी के लिए प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था रखी गईं थी! शोभा यात्रा में रामदरबार की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र था जिसमें प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता एवं गुहा निषाद जी नाव पर विराजमान थे साथ ही दिव्य हनुमान जी भी झांकी में विराजमान रहे! झांकी को आकर्षक फूल मालाओं एवं भगवा झंडे से सजाया गया था! धार्मिक गीतों के साथ शोभा यात्रा ने पुरे नगर का भ्रमण किया ज़ो लोगों के उत्साह का केंद्र बना रहा! शोभा यात्रा के दौरान भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं की टोली में उत्साह देखा गया सभी डी जे की धुन पर थिरकते हुए जय श्री राम जय निषाद राज जय धीवर समाज के नारों के साथ आगे बढ़ते गये! भव्य शोभा यात्रा की पुरे चाम्पा नगर वासियों ने जगह जगह स्वागत किया तथा भूरी भूरी प्रशंसा की!

शोभा यात्रा पश्चात अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक, फूलमाला, श्रीफल भेंट एवं भगवा पगड़ी पहना कर किया गया! भोजपुर के नवयुवकों द्वारा स्वागत का तरीका भी चर्चा का विषय रहा प्रत्येक अतिथियों का स्वागत दाम्पत्य जोड़े ने किया! उसके बाद अतिथियों का उद्बोधन शुरू हुआ जिसमें सर्वप्रथम समारोह के मुख्यातिथि महासभा अध्यक्ष महोदय श्री देवव्रत भीष्म जी ने कहा कि धीवर समाज अब वर्तमान में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है धीवर समाज में इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहेगा! सभी स्वजातीय बंधुओं को संगठित होकर धीवर समाज को सशक्त समाज बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान उनके द्वारा किया एवं भोजपुर धीवर समाज को इस सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दिया गया! समारोह को महासभा संरक्षक एवं अन्य अतिथियों द्वारा भी बारी बारी से सम्बोधित किया गया!

 

शोभा यात्रा में महासभा के उपाध्यक्ष जगदीश धीवर जी, कोषाध्यक्ष महावीर धीवर जी, महासभा कार्यकारणी सदस्य रणजीत धीवर जी, प्रकाश धीवर जी, उत्तम प्रसाद धीवर जी, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अखिलेश भीष्म जी, सरपंच बिंनौरी कमोद धीवर जी, रेंज अध्यक्ष कोसमंदा अनिल धीवर जी, रेंज अध्यक्ष नवागढ़ भागीरथी धीवर जी, रेंज अध्यक्ष जैजैपुर भुवनेश्वर धीवर जी, रेंज अध्यक्ष बलौदा विशेश्वर धीवर जी, रेंज अध्यक्ष लोहर्सी अमृतलाल धीवर जी, भूतपूर्व महासभा अध्यक्ष भरत लाल धीवर जी, महासभा मीडिया प्रभारी मनीष भीष्म जी, केंद्र अध्यक्ष कोसमंदा संतोष धीवर जी, केंद्र अध्यक्ष सिवनी शिव धीवर जी, केंद्र अध्यक्ष रायपुरा रामनारायण धीवर जी, केंद्र अध्यक्ष खोखरा पुरुषोत्तम धीवर जी, धीवर समाज ट्रस्ट जिला कोरबा अध्यक्ष राजेश धीवर जी, पूर्व सरपंच कोटगढ़ हरप्रकाश धीवर जी, हनुमत धीवर जी, लखन धीवर जी, भागीरथी धीवर जी, गोपाल धीवर जी, नवीन भीष्म जी, दीपक धीवर जी, संतराम धीवर जी, लक्ष्मीनारायण धीवर जी जानू धीवर जी, ताराचंद धीवर जी, नवीन धीवर जी, रामबनबास धीवर जी एवं बिलासपुर संभाग के बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु एवं माताएँ बहने शामिल रहे!

कार्यक्रम को सफल बनाने में भोजपुर चाम्पा के कृष्ण कुमार धीवर, कोषाध्यक्ष अक्षय धीवर, शांतिलाल धीवर, श्यामलाल धीवर , मनीष धीवर(रिंकू) धीवर, राजू धीवर, अनिल धीवर, सेवक धीवर, बलिराम धीवर, टीकाराम(गोलू )धीवर, मनभावन धीवर पूर्व महासभा कार्यकारणी सदस्य, परदेसी धीवर, कौशल धीवर, बाबुल धीवर,मनोज धीवर, नीलू धीवर, अमन धीवर, देवेंद्र धीवर, जगदीश धीवर, सरोज धीवर, फीरत राम, लीलाधर धीवर, गिरधारी धीवर, सिद्धू धीवर, प्रीतम धीवर, विक्की धीवर, गुहा धीवर, प्रकाश धीवर, अभिषेक धीवर, दाऊ धीवर, जूतियां धीवर, भरत धीवर, राजेंद्र धीवर, संतोष धीवर, वीरू धीवर, पुनू धीवर, ‌घीस‌ल धीवर, राजा धी‌‌वर, लक्ष्मी नारायण धीवर, बूटी धीवर, लक्ष्मी चंद धीवर, जान प्रसाद धीवर, दुर्गेश धीवर, प्रदीप धीवर, बोधी राम धीवर, गोवर्धन धीवर, लक्ष्मण धीवर, श्याम धीवर, विनोद धीवर, प्रवीण धीवर, सूरज धीवर, मोहित धीवर, आनंद धीवर, प्रशांत धीवर, नंदलाल धीवर, संतराम धीवर, कमलेश धीवर, महेश धीवर , चंद्र कुमार, आशीष धीवर, सभी माताओं-बहनो एवं समस्त नवयुवक धीवर समाज भोजपुर चाम्पा का विशेष योगदान रहा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× VOICE36