
सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा।उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागपुर – मुकुंदपुर स्थित नहर में कल पिकअप वाहन पलटने से पूरी क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था। बताया गया था कि पिकअप वाहन में लगभग 22 से 25 लोग सवार थे जिसमें अधिकांश लोग पानी में तैर कर अपनी जान बचाने में सफल हो गए थे।
पांच लोगों की लापता होने की खबर निकल कर आ रही थी जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार एक बच्चे की उम्र 7 से8 वर्ष व दूसरे बच्चे की उम्र महज डेढ़ साल की है।
रेस्क्यू के दौरान अंदाजा लगाया जा रहा था कि बाकी जो लोग फंसे हुए हैं, जो जिंदा है या जिनकी मृत्यु हो गई है मौके से उनकी शव बरामद कर ली जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।
जिसे देखते हुए ग्रामीण, पुलिस व जिला प्रशासन की टीम नगरदा के जीरो पॉइंट के लिए रवाना हुए। बताया जाता है कि नगरदा के जीरो पॉइंट में अक्सर नहर में बहे लाश वहां से बरामद कर लिया जाता है।
इसी क्रम में कल शाम के लगभग 6:30 बजे एक महिला की लाश दिखाई दिया। जिसे बाहर निकाल कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
लगातार रेस्क्यू जारी करने के दौरान आज दोपहर लगभग 1:00 बजे एक बच्ची जिसकी उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है, और एक बुजुर्ग महिला मानमती कंवर की शव लगभग 1:30 बजे बरामद किया गया।
मृतक बच्ची को जीरो पॉइंट नगरदा से कुछ दूरी में नहर क्रॉस नगरदा के समीप बरामद किया गया जबकि महिला को मोहगांव स्थित नहर से बरामद किया गया। तीन लाश बरामद कर लिया गया है जबकि दो लाश और लापता है।
आपको बता दे की पिकअप वाहन समीपवर्ती जिला शक्ति स्थित रेड़ा गांव की है जो मड़वारानी समीप खरहरी गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।