
सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा।उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागपुर – मुकुंदपुर स्थित नहर में कल पिकअप वाहन पलटने से पूरी क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था। बताया गया था कि पिकअप वाहन में लगभग 22 से 25 लोग सवार थे जिसमें अधिकांश लोग पानी में तैर कर अपनी जान बचाने में सफल हो गए थे।
पांच लोगों की लापता होने की खबर निकल कर सामने आई थी जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे। जानकारी अनुसार एक बच्चे की उम्र 7 से8 वर्ष व दूसरे बच्चे की उम्र महज डेढ़ साल बताया गया था
रेस्क्यू के दौरान कल शाम के लगभग 6:30 बजे एक महिला इतवारा बाईं कंवर की शव बरामद कर लिया गया था
लगातार बचाव कार्य के दौरान आज दोपहर लगभग 1:00 बजे एक बच्ची जिसकी उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है, और एक बुजुर्ग महिला मानमती कंवर की शव लगभग 1:30 बजे बरामद किया गया। इसके उपरांत आज शाम के लगभग 6:00 बजे डेढ़ साल के बच्चे का शव बरामद किया गया, बच्चे का शव नगरदा के जीरो पॉइंट से पहले ही बरामद किया गया।
मृतक बच्ची को जीरो पॉइंट नगरदा से कुछ ही दूरी में नहर क्रॉस नगरदा के समीप बरामद किया गया जबकि महिला की लाश को मोहगांव स्थित नहर से बरामद किया गया। अब क्रमशःचार लाश बरामद कर लिया गया है जबकि एक लाश और लापता है।
आपको बता दे की पिकअप वाहन समीपवर्ती जिला शक्ति स्थित रेड़ा गांव की है जो मड़वारानी समीप खरहरी गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।