
सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा।उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहागपुर – मुकुंदपुर स्थित नहर में रविवार को पिकअप वाहन पलटने से पूरी क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था। बताया गया था कि पिकअप वाहन में लगभग 22 से 25 लोग सवार थे जिसमें अधिकांश लोग नहर के पानी में तैर कर अपनी जान बचाने में सफल हो गए थे।
पांच लोग पानी की तेज बहाव में बह गए थे जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे।
बचाव कार्य के दौरान रविवार की शाम के लगभग 6:30 बजे एक मृतक महिला इतवारा बाईं (60 वर्ष) की शव नगरदा जीरो पॉइंट पर बरामद कर लिया गया था।
लगातार बचाव कार्य के दौरान सोमवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे एक बच्ची जिसकी उम्र 7 वर्ष बताया गया जिनकी शव जीरो पॉइंट नगरदा से कुछ ही दूरी में नहर क्रॉस नगरदा के समीप बरामद किया गया, और एक बुजुर्ग महिला मानमती कंवर (70 वर्ष)की शव लगभग 1:30 बजे मोहगांव स्थित नहर से बरामद किया गया। इसके उपरांत सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे दो साल के मासूम का शव नगरदा जीरो पॉइंट से पहले धनपुर के समीप बरामद किया गया।
लापता मृतक महिला जान बाईं कंवर उम्र 70 वर्ष जिनकी तलाश मंगलवार को भी जारी रहा तलाश करने बचाव दल की टीम घटना स्थल कभी सोहागपुर मुकुंदपुर तो कभी नगरदा जीरो पॉइंट पर पहुंच रहे थे लगातार प्रयास किया जा रहा था। आख़िरकार पांचवें लापता मृतक महिला जान बाईं कंवर उम्र 70 वर्ष का शव मंगलवार को नगरदा के जीरो पॉइंट पर ही बरामद किया गया।
आपको बता दे की पिकअप वाहन समीपवर्ती जिला शक्ति स्थित रेड़ा गांव की है जो मड़वारानी समीप खरहरी गांव में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।