BREAKINGक्राइमखुलासाछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशब्रेकिंग न्यूज़भारतराज्यहोम

सात साल पुराना राज़: सौतेले बेटे की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाया शव, कंकाल मिलने से हुआ खुलासा

Advertisements

Voice36.com

धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोयना में सात साल पुरानी एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। गांव के एक बंद पड़े गोदाम के सेप्टिक टैंक से मानव कंकाल मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की, तो एक ऐसा राज़ सामने आया जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।

 

मानव खोपड़ी से खुली गुत्थी

भोयना गांव में एक पुराने गोदाम की जमीन का मुआयना चल रहा था, तभी वहां मौजूद लोगों ने सेप्टिक टैंक में मानव खोपड़ी देखी। गांव के कोटवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जब टैंक की करीब 4 फीट गहराई तक खुदाई हुई, तो एक कंकाल समेत कई संदिग्ध वस्तुएं—जैसे डॉट पेन, इंजेक्शन की सीरीज, कपड़ों के टुकड़े, रस्सी और साइकिल ट्यूब—मिलीं।

 

सात साल पहले गायब हुआ था नंदू सोनी

पुलिस ने जब गांव के लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि राममिलन गोंड़ का 23 वर्षीय सौतेला बेटा नंदू सोनी लगभग सात साल पहले अचानक गायब हो गया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो कभी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, न ही परिवार वालों ने खोजबीन की।

 

पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म

पुलिस ने जब राममिलन गोंड़ से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि खाने को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने नंदू की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को कंधे पर उठाकर नजदीकी पुट्ठा गोदाम तक ले जाकर सेप्टिक टैंक में सीमेंट पोल और रस्सी से बांधकर डाल दिया था।

 

तीन दिन में खुला मामला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कंकाल मिलने के केवल तीन दिन के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। राममिलन गोंड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल, फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है जो इस मामले के तकनीकी पक्षों की पुष्टि करेगी।

 

समाज के लिए सबक

यह मामला न केवल एक भयावह पारिवारिक अपराध को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे वर्षों तक एक अपराध छिपा रह सकता है, यदि समाज और प्रशासन दोनों ही सतर्क न हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button