

सुखनंदन कश्यप voice36.com
करतला/बरपाली | दिनांक: 30 जून 2025 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, मुकुन्दपुर के प्रधान पाठक श्री बाल्मिकी प्रसाद देवांगन की सेवा निवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार और ग्राम पंचायत मुकुन्दपुर द्वारा एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं वेदपाठ से हुआ। इस अवसर पर श्री देवांगन एवं उनकी धर्मपत्नी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के अंतर्गत एक वृक्षारोपण भी किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके भाव को दर्शाता है।
समारोह में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालय शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने श्री देवांगन के सेवाभाव, अनुशासन और शिक्षा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सप्रेम विदाई दी।
अपने उद्बोधन में श्री देवांगन ने बच्चों को अनुशासनपूर्वक अध्ययन करने तथा शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की यादों को साझा करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व पंचायत प्रतिनिधि– श्री राजेन्द्र कुमार पटेल, श्री जगजीवन सिंह केवर, श्रीमती पुष्पा बाई कंवर, श्रीमती अनिता केवर, श्री विजय बहादुर कंवर, श्री जाहिद मेमन, श्री संतराम साहू, श्री मोहनलाल बिंझवार, श्री गंगाराम कश्यप, श्री सत्यनारायण कंवर, श्रीमती करम देवी कंवर सहित पंचायत सदस्यों – श्री तिरीय सिंह कंवर, श्री हरप्रसाद केवर, श्री शरीफ मेमन, श्रीमती शिखा मिश्रा, विद्यार्थीगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और अपने प्रिय प्रधान पाठक को भावभीनी विदाई दी।