

सुखनंदन कश्यप voice36.com
करतला, बरपाली। कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र खरवानी के ग्राम रींवापार में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में करतला स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं करतला जनपद उपाध्यक्ष श्री मनोज झा उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत रींवापार की सरपंच श्रीमती वंदना कंवर भी कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण और राज्यगीत के गायन से की गई।इस अवसर पर ग्राम पंचायत रींवापार की सरपंच श्रीमती वंदना लंबोदर कंवर के साथ मिलकर उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर, मिठाई खिलाकर एवं पुस्तकें वितरित कर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्री मनोज झा ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व, शाला प्रवेश उत्सव के उद्देश्य और समाज की सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। सरपंच वंदना- लंबोदर कंवर ने भी ग्राम पंचायत की ओर से शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
सरपंच वंदना – लंबोदर कंवर ने कहा कि “साला प्रवेश उत्सव” शिक्षा के क्षेत्र में एक अत्यंत सराहनीय पहल है, जो हमारे ग्राम के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करती है।
इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण, मितानिनें एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मनोज झा ने विद्यालय का निरीक्षण कर, जहां उन्होंने अनुपस्थित शिक्षकों को समयपालन की सख्त हिदायत दी। साथ ही स्कूल में कार्यरत चपरासी को कार्य समय में नशा न करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर स्थानीय समस्याओं को भी सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।