

रायपुर। राजधानी रायपुर के सड्डू निवासी अयान ख्वाजा ने देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सर्वाधिक अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक (गोल्ड मैडल) अपने नाम किया है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ अयान ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
अयान वर्तमान में रायपुर के अविनाश कैपिटल होम्स में निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि इस सफलता का पूरा श्रेय वे अपने कोच नीरज निखिल साइमन को देते हैं, जो भिलाई के प्रसिद्ध शूटिंग प्रशिक्षक हैं। अयान ने कहा, “कोच साइमन सर के मार्गदर्शन और प्रशिक्षण ने मुझे इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। उन्होंने बहुत ही कम समय में मेरी तकनीक और आत्मविश्वास को इस स्तर तक पहुँचाया कि मैं देशभर के दिग्गजों के बीच सर्वोच्च स्कोर कर सका।”
कोच नीरज निखिल साइमन के मार्गदर्शन में यह लगातार तीसरा अवसर है जब उनके प्रशिक्षण में तैयार हुए शूटर ने ओपन नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।
अयान ख्वाजा ने यह भी साझा किया कि उनका सपना है शूटिंग के क्षेत्र में देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा करना। उन्होंने कहा, “मैं लगातार मेहनत कर रहा हूँ ताकि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं।”
अयान की इस उपलब्धि पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है और वे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।