

बेमेतरा, छत्तीसगढ़ – जिले के करेसारा गांव में स्कूल भवन निर्माण में दो वर्षों से चल रही देरी पर विधायक ईश्वर साहू ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ग्रामीणों के सामने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर जमकर फटकार लगाई और कार्य की धीमी गति पर सवाल उठाए।
विधायक साहू ने कहा, “करेसरा में स्कूल भवन का निर्माण दो साल से चल रहा है। मैंने 10 महीने पहले भी इस विषय में अधिकारियों को जानकारी दी थी, लेकिन अब तक काम अधूरा है।”
उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य की प्रगति की निगरानी की जाए और यह देखा जाए कि ठेकेदार काम कर भी रहा है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ठेकेदार जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है तो उसे हटाकर किसी अन्य को कार्य सौंपा जाए।
विधायक ने कहा, “बच्चों को दो शिफ्ट में पढ़ना पड़ रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
अंत में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा कर बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा प्रदान की जाए, अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।