आंगनबाड़ी सहायिका के इस्तीफे पर फर्जीवाड़े का आरोप, विधायक फूल सिंह राठिया ने की न्यायिक जांच की मांग
मामला गंभीर होने के कारण जल्द ही जांच शुरू होने की संभावना है।


सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा (छ.ग.) – 07 जुलाई 2025 ग्राम कुदमुरा की एक आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा फर्जी इस्तीफा दिलवाने के आरोप ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। मामला आंगनबाड़ी केन्द्र-01 कुदमुरा का है, जहां विगत तीन वर्षों से सहायिका के पद पर कार्यरत रमला बाई यादव ने आरोप लगाया है कि उनसे जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर लेकर इस्तीफा प्रस्तुत किया गया।
रमला बाई ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से बीमार चल रही थीं, और इस दौरान उनके स्थान पर उनकी बहू तिलकुंवर यादव कार्य कर रही थीं। लेकिन हाल ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति बाई एवं सुपरवाइजर श्रीमती हरा राठौर द्वारा उनके घर पहुंचकर कोरे कागज़ में हस्ताक्षर ले लिए गए। बाद में उन्हें पता चला कि उनका इस्तीफा प्रस्तुत कर दिया गया है, जबकि उन्होंने स्वयं कभी इस्तीफा नहीं दिया।
मामला गंभीर होने के कारण जल्द ही जांच शुरू होने की संभावना है।
इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर न्यायिक जांच की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा है कि यदि यह आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि सेवा शर्तों का भी उल्लंघन है।
विधायक श्री राठिया ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।