

सुखनंदन कश्यप, voice36.com
कोरबा (छत्तीसगढ़), कोरबा जिले के दादर माध्यमिक शाला में शनिवार को रिसेस के दौरान 7वीं कक्षा के एक छात्र पर उसके ही सहपाठी ने ब्लेड से हमला कर दिया। यह चौंकाने वाली घटना सुबह करीब 9:35 बजे स्कूल से सटी बांसबाड़ी नर्सरी में घटी। आरोपी छात्र हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया।
शिक्षकों के अनुसार, स्कूल सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ था। घटना के वक्त दोनों छात्र रिसेस में बाहर निकले थे। इसी दौरान हमलावर छात्र ने ब्लेड से पीड़ित छात्र के गले और चेहरे पर कई वार किए। घायल छात्र को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पहले से चल रहा था विवाद
शिक्षकों और परिजनों का कहना है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था। परिजनों ने बताया कि आरोपी छात्र पूर्व में भी उनके बेटे के साथ मारपीट कर चुका है और उसका छत्ता छीन लिया था। हालांकि किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इस हद तक जा सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है।