

सुखनंदन कश्यप, voice36News
जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसतरा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं, जिनकी उम्र 5 से 8 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे — पुष्पांजलि श्रीवास (8), तुषार श्रीवास (5), ख्याति केंवट (6) और अंबिका यादव (6) — शनिवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच स्कूल से लौटे थे। घर पहुंचने के बाद उन्होंने खाना खाया और फिर खेलने के लिए बाहर निकल गए। इसके बाद वे पास के एक तालाब में नहाने चले गए।
नहाने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों और परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में खोजबीन शुरू की और कुछ ही देर में चारों बच्चों को बाहर निकाला।
बच्चों को तत्काल बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस भी अस्पताल पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिए गए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, ग्रामीणों ने तालाबों के आसपास सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी संकेत लगाए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
गांव में शोक की लहर
इस हृदयविदारक घटना से पूरा भैंसतरा गांव शोक में डूब गया है। एक ही दिन में चार मासूमों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। परिजन और ग्रामीणों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।