

जांजगीर चाम्पा – चाम्पा पुलिस ने युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है। ये तीनो युवक से रुपए लेने कोरबा से चाम्पा आये थे इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल थाना चांपा क्षेत्र के एक 18 वर्षीय लड़का काफी परेशान था उसके व्यवहार देख कर उनके माता पिता ने युवक से पूछा तो तब उसने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोरबा जिले तरफ की एक लड़की से मार्च 2024 में पहचान हुई थी दोनों एक दूसरे से मोबाइल से चौटिंग, विडियों कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करते थे इसी दौरान लड़की के कहने पर फोटो और विडियों भेजा था।
जिसके दम पर युवती उसे ब्लैकमेल कर रूपयों की मांग कर रही है और वह बार-बार मैसेज कर धमकी दे रही है। युवक ने बताया कि वे लोग 12 जुलाई को कोरबा से चाम्पा 20 हजार रुपये लेने के लिए एक ब्यक्ति को भेजने वाले है।
आरोपी लड़के से रकम लेने दिनांक 12 जुलाई को चांपा आए जिसमें से एक युवती लड़के के घर के पास गई वहां पर लड़के का पिता था जिसको लड़के के बारे में पूछने लगी। लड़के का पिता ने बताया कि मैं उनका पापा हूं तो वह लडकी भागने लगी जिसे मेन रोड चाम्पा के पास दौड़ाकर रोका देखा वहां पहले से दो लोग एक स्कूटी में जिसमें एक लड़का और एक लड़की पहले से खड़े थे।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा। विवेचना के दौरान तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर फोटो वीडियो वायरल करने की बात को लेकर अवैध रकम वसूली करने के लिए लड़के के पास चांपा आना स्वीकार किए जाने से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।