

सुखनंदन कश्यप, voice36.com
कोरबा, 16 जुलाई 2025 — कोरबा जिले की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा कलेक्टर अजीत वसंत के बीच सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर टकराव तेज हो गया है। फेसबुक पर की गई एक पोस्ट के चलते कलेक्टर ने अग्रवाल को नोटिस जारी कर तत्काल पोस्ट हटाने के निर्देश दिए हैं।
तस्वीर को लेकर उठा विवाद
14 जुलाई को जयसिंह अग्रवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हुए हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका और कलेक्टर अजीत वसंत बैठे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में अग्रवाल ने लिखा —
“छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका के साथ कलेक्टर अजीत वसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।”
इस पोस्ट को लेकर कलेक्टर अजीत वसंत ने कड़ा एतराज जताते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक बताया है।
कलेक्टर की सफाई
कलेक्टर अजीत वसंत ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि—
“ननकीराम कंवर जी के बैठने की पूर्व निर्धारित व्यवस्था थी। मेरे द्वारा उनके प्रवेश पर अभिवादन भी किया गया था, जिसकी पुष्टि की जा सकती है। फोटो उस क्षण की है जब वे कुछ समय के लिए ज्ञापन देने हेतु खड़े थे।”
उन्होंने यह भी कहा कि अग्रवाल की पोस्ट से जनता के बीच शासन-प्रशासन के प्रति असंतोष फैल सकता है, जो कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
पोस्ट हटाने के निर्देश
नोटिस में जयसिंह अग्रवाल को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल पोस्ट को डिलीट करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
अग्रवाल की प्रतिक्रिया शेष
विवाद के बाद से जयसिंह अग्रवाल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया है कि वे इस मामले पर जल्द ही अपना पक्ष रखेंगे।