

सुखनंदन कश्यप, voice36.com
कोरबा, करतला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली परियोजना बरपाली के ग्राम कनकी स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में लापरवाही और अनियमितताओं का मामला सामने आया है।
बिना यूनिफॉर्म में मिली सहायिका
मौके पर पहुँचे पत्रकारों को आंगनबाड़ी केंद्र बस्तीपारा कनकी में सहायिका बिना यूनिफॉर्म के मिली। जब इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई में कहा, “ऐसे रंग की साड़ी चल जाती है।” यह जवाब सवालों के घेरे में है, क्योंकि शासन द्वारा यूनिफॉर्म को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पत्रकारों को सूचना देने की ‘शर्त’!
जब कार्यकर्ताओं से सवाल-जवाब किया गया तो उनका कहना था कि पत्रकारों को आने से पहले सूचना देनी चाहिए। इस बयान ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अगर पत्रकार पूर्व सूचना देकर ही निरीक्षण करेंगे, तो वे असल हालात कैसे जान पाएंगे? पत्रकारिता का उद्देश्य ही है बिना पूर्व सूचना के जमीनी हकीकत उजागर करना।
समय से पहले बंद मिला केंद्र
इसी गांव का एक अन्य आंगनबाड़ी केंद्र जब 2:10 बजे दोपहर में निरीक्षण के लिए पहुँचा गया, तो वह बंद पाया गया। यह स्पष्ट रूप से निर्धारित समय और नियमों का उल्लंघन है, क्योंकि आंगनबाड़ी केंद्रों को तय समय तक खुले रहना चाहिए।
“निश्चित ही में ऐसे मामलों पर कार्रवाई की जाएगी”- कृति जैन (परियोजना अधिकारी बरपाली)