

सुखनंदन कश्यप,Voice36.com
कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत तौलीपाली जंगल में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। जंगल की ओर गई एक महिला को हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से तौलीपाली क्षेत्र में एक दंतैल हाथी समेत हाथियों का झुंड घूम रहा था। शुक्रवार सुबह जब महिला जंगल की ओर गई, तब उसका आमना-सामना हाथी से हो गया। हाथी ने गुस्से में महिला को सूंड से उठाकर कई बार जमीन पर पटका। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मानसिक रूप से अस्वस्थ थी मृतका
मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और पिछले कई दिनों से इसी क्षेत्र में देखी जा रही थी।
वन विभाग और पुलिस मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ फॉरेस्ट सूर्यकांत सोनी, टीआई केके वर्मा और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। महिला का शव बुरी हालत में मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार बना है हाथियों का खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही हो रही है, जिससे न केवल फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। कई बार ग्रामीणों को रात भर जागकर अपनी सुरक्षा करनी पड़ती है।