

सुखनंदन कश्यप,Voice36.com
कोरबा जिले के विकासखंड कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेन्दरकोना के ग्रामीण इन दिनों खस्ताहाल सड़कों से परेशान हैं। बारिश शुरू होते ही गांव की मुख्य सड़क की हालत इस कदर बिगड़ गई है कि लोगों का निकलना दूभर हो गया है। कीचड़ और जलभराव के कारण सड़क पर चलना जोखिम भरा हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क बीते दस वर्षों से मरम्मत के इंतजार में है। हर साल बरसात में हालात बद से बदतर हो जाते हैं, लेकिन अब तक न तो किसी जनप्रतिनिधि ने सुध ली, न ही प्रशासन की ओर से कोई कदम उठाया गया।
बच्चों की पढ़ाई पर असर:
गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है। अभिभावकों ने बताया कि फिसलन और कीचड़ के कारण बच्चों का स्कूल आना-जाना खतरनाक हो गया है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।