BREAKINGछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगब्रेकिंग न्यूज़होम
आज लग सकती है आचार संहिता ,चुनाव आयोग की होगी प्रेसवार्ता …

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग राजधानी रायपुर में प्रेस वार्ता करने जा रही है । शाम तक प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो सकती है। साथ ही कितने चरणों में और कैसे नगर पालिका निगम , नगर पालिका,नगर परिषद ,जनपद और जिला पंचायत के साथ सरपंचों के चुनाव संपन्न होंगे ।उसकी भी जानकारी दी जा सकती है संभावना है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी।
सरकार की मंशा है कि सारे चुनाव एक ही साथ कराया जाए ताकि अलग-अलग चरणों में लगने वाली आचार संहिता का असर आम जनों पर ना पड़े।