
सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा – सोमवार की शाम आए तेज आंधी – तुफान ने कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरली में गौशाला को भारी नुकसान पहुंचाया है।
गौशाला के संचालक विनोद शुक्ला ने बताया कि गौशाला में इस समय 350 गाये है। और कहा कि गौशाला में किसी भी गौ माता को नुक्सान नहीं हुआ है,इसका वजह है कि सुबह धूप से सभी गौ माता की पूजा की जाती है। अब गायों के सिर पर छत नहीं है।
ये अब कहां रहेंगी।गौशाला अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मवेशियों को खुले आसमान के नीचे तेज धूप में रहना पड़ रहा है। सरकार से मदद की मांग की है।