

सुखनंदन कश्यप, voice36.com
कोरबा, 21जुलाई 2025: रामपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 के विधायक फूलसिंह राठिया ने अदानी पॉवर लिमिटेड कोरबा की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को नजरअंदाज किए जाने को लेकर उन्होंने कंपनी को कड़ी चेतावनी देते हुए स्मरण पत्र जारी किया है।
विधायक राठिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि दिनांक 26 जून 2025 को उन्होंने कंपनी को पत्र भेजकर सात दिवस के भीतर स्थानीय निवासियों से जुड़ी सात प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग की थी। परंतु आज दिनांक तक कंपनी द्वारा न तो किसी समस्या का निराकरण किया गया है और न ही कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि अदानी पॉवर द्वारा स्थानीय लोगों की लगातार उपेक्षा से ग्रामीणों में भारी असंतोष व्याप्त है, जो भविष्य में कंपनी के लिए गंभीर परिणाम ला सकता है। राठिया ने पत्र में कंपनी को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को विरोध के अन्य वैकल्पिक मार्ग अपनाने पड़ सकते हैं।
विधायक ने अपने स्मरण पत्र की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सहायक श्रमायुक्त सहित प्रोजेक्ट हेड, अदानी पॉवर लिमिटेड को भी प्रेषित की है, जिससे प्रशासन को भी मामले की जानकारी रहे और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीणों की अपेक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, विधायक राठिया ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है।
पत्र क्रमांक 118 👇