BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यहोम

बांकीमोंगरा के शा.उ.मा.विद्यालय घुड़देवा में मनाया गया प्रवेश उत्सव , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल

Advertisements

सुखनंदन कश्यप voice36.com

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत घुड़देवा शासकीय हाईस्कूल में नव प्रवेश बच्चों को तिलक लगाकर व पुस्तक वितरण कर प्रवेश उत्सव मनाया गया ।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ‌। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया , इस दौरान स्कूल के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया । प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के साथ , अति विशिष्ट अतिथि भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , अतिथि पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा , भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , शाला समिति के अध्यक्ष आशा राम केंवट , युवा मोर्चा नेता प्रकाश झा , अनुपम दास , पत्रकार विकास सोनी शामिल हुए । जहां मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के द्वारा नव प्रवेश बच्चों को तिलक लगाकर व पुस्तक वितरण कर उनका स्वागत किया गया । साथ ही कक्षा 10-12वीं , विद्यालय में टॉप करने वाले बच्चों को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अतिथियों के द्वारा अपने-अपने उद्बोधन में पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button