बकरी एवं बकरा विवाद के मामले आपस में भिड़ी महिलाएं

कोरबा। कोरबी चौकी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम सिरमिना (ललमटिया पारा) में गांव की ही आरती आरती साहू सहित 5 लोगों ने मिलकर पार्वती साहू एवं उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। विवाद का मुख्य कारण बकरा एवं बकरी का बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पार्वती की बकरी घर के सामने बंधी थी जिसके पास से गुजरते वक्त दूसरे पक्ष का बकरा रस्सी सहित फंस गया था।
यह देखकर पार्वती बकरा को निकालने के लिए गई और उसी वक्त बकरा के पालकों से विवाद हो गया। बकरा के पक्ष के 5 लोगों महिला, पति, 2 पुत्री और दामाद ने मिलकर मारपीट किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।