
सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा/बरपाली। चांपा कोरबा मुख्य मार्ग पर स्थित बरपाली से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में ठेकेदारों की लापरवाही अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। गांव में सर्विस रोड का निर्माण अब तक अधूरा है, जिसके चलते भारी वाहन एक ही तरफ बनी अधूरी सर्विस रोड से गुजरने को मजबूर हैं। नतीजतन, बरपाली चौक में रोजाना भारी जाम लग रहा है और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति यह है कि जब चौक पर जाम लगता है, तो स्थानीय ग्रामीण ही आगे आकर वाहनों को निकालने में मदद करते नजर आते हैं, जबकि संबंधित ठेकेदार और प्रशासन मूकदर्शक बने बैठे हैं। न तो ठेकेदारों को ट्रैफिक जाम की चिंता है, न ही निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की।
बरपाली चौक में लगने वाले इस जाम से न केवल यातायात व्यवस्था चरमरा रही है, बल्कि गांव में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। वाहनों के धुएं और धूल से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चिंता की बात यह है कि ना ही जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कदम उठा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जाए, ताकि गांव को जाम और प्रदूषण की समस्या से राहत मिल सके।
अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो नेशनल हाईवे के निर्माण में हो रही यह लापरवाही भविष्य में और भी गंभीर रूप ले सकती है। शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे इस मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।