
कोरबा। छेरछेरा त्यौहार छत्तीसगढ़ का एक पारंपरिक पुन्नी त्योहार के रूप में मनाया जाता है इसे किसानों का त्यौहार भी कहा जाता है आज के दिन छोटे छोटे बच्चे एवं बड़े लोग भी हर्षोल्लास के साथ घर घर जाकर छेर छेरा कोठी के धान ला हेरते हेरा बोलते है और कोई चुरकी टूकनी या झोला बोरी लेकर धान मांगते है ऐसा माना जाता है कि आज के दिन धान देने या दान देने से किसी के घर मे धन धान्य की कमी नही होती है और आज कोरबा जिले के जामपानी छातापाठ में भी बच्चे लोग खुशी से छेरछेरा मांगते दिखे!