

सुखनंदन कश्यप voice36.com
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्रतिभा सम्मान समारोह में कोरबा के नवयुवक उमेश यादव को सर्प मित्र के रूप में कार्य करने के लिए बेस्ट स्नेक रेस्क्यूर के रूप में पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम बाराद्वार में आयोजित किया गया जिसमें एक बार फिर से पूरे कोरबा जिले में एक बेस्ट स्नेक रेस्क्यूर के रूप में उमेश यादव का सम्मानित किया गया कोरबा जिले का बढ़ाया मान । उमेश यादव ने लोगों को जागरूक किया कि पृथ्वी में 90% सांप जहरीले नहीं होते बाकी 10% पूर्ण रूप से जहरीले होते हैं पर्यावरण में इनके महत्व क्या हैं ।
सांप काट लेने पर क्या करे न और क्या ना करे तथा बचने के उपाय बताया गया।
इनकी संस्था (रेप्टाइल केयर रेस्क्यू सोसाइटी) 20 सालों से सांपों को बचाने का कार्य करती आ रहीं है तथा इनके टीम द्वारा अब तक 25000 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा गया है। उमेश द्वारा बताया गया कि हमारे कोरबा में अनेक प्रकार के सर्प पाए जाते हैं जिनमे किंग कोबरा सबसे प्रसिद्ध व दुर्लभ है और जैव विविधता के लिहाज से इन प्रजातियों को सरंक्षित करना अत्यंत आवश्यक है।