BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशदेशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़भारतराजनीतिराज्यहोम

दीपका में किया गया कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व ईडी का पुतला दहन

Advertisements

सुखनंदन कश्यप,voice36.com

कोरबा: केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने के विरुद्ध में दिनांक 19 जुलाई 2025 को जिले के दीपका मुख्य चौक में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ईडी का पुतला दहन किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव हरिश परसाईं , जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज चौहान , कांग्रेस नेत्री कुलेश्वरी सिदार , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद , रजनीश तिवारी , युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह , सुरज दास मानिकपुरी , सतीश सिंह , पार्षद श्रीमती हर्षित देवी राजपूत, इस्तेखार अली , अविनाश यादव , कमलेश जयसवाल , अफजल अली , आकाश साहु , लोकेश राठौर , तारकेश्वर मिश्रा , भरत मिश्रा , बालेन्द्र सिंह , रजनीश तिवारी , बाबा ठाकुर , फैयाज अंसारी , प्रमोद राजपूत , रोशन निर्मलकर, ईमरान अंसारी , सद्दाम खान , सोनू खान से सेत मसीह , दिनेश वाल्मीकि, सोनू गुप्ता , अफजल अली , मनमोहन राठौर , जय कर्ष , विक्रम राठौर , शुभम शुक्ला , शोहेल खान , गुलाम हसन , जमशेद शेख , गया चंद्रा , श्रीदेवी नायर , आशा रजक , पुष्पेन्द्र शुक्ला , विशाल शुक्ला , खगेश राठौर , विक्की राज , कुलदीप राठौर , पार्षद व नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा नेता प्रतिपक्ष मधूसुदन दास , पार्षद संदीप डहरिया , इन्द्रजीत बिंझवार , ओमप्रकाश, बांकीमोंगरा से बजरंग दास , किशन महंत , मनीष शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन के कार्यकर्ता शामिल हुए । कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों ने वर्तमान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए अपने अपने संबोधन किया । दीपका चौक में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर हल्ला बोला गया , प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गई और भाजपा सरकार पर लोकतंत्र कमजोर का आरोप लगाया गया ।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन और ईडी जैसे केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष सड़क से संसद तक जारी रहेगा । प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र व भाजपा सरकार व अडानी पर जमकर निशाना साधा ।

कार्यक्रम का संचालन विशाल शुक्ला व आभार प्रदर्शन सांसद प्रतिनिधि अफजल अली ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button