
कोरबा। प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया)कलार समाज के वरिष्ठ सदस्य व कोरबा जिले के प्रथम देहदानी वरिष्ठ पत्रकार स्व प्रदीप महतो से प्रेरणा लेकर पत्नी श्रीमती केवरा महतो के नेत्रदान, पुत्र महेंद्र महतो व पुत्रवधु प्रीति महतो के देहदान के संकल्प पर कल गणतंत्र दिवस समारोह में जिला प्रशासन द्वारा देहदानी महतो परिवार को सम्मानित किया जाएगा।
जिला प्रशासन के इस सम्मान पर परिजनों समेत महतो परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है। इस तरह के अनुकरणीय पहल से समाज को नई प्रेरणा मिलेगी। लोग देहदान जैसे अनुकरणीय कार्य कर कई लोगों को नवजीवन प्रदान करने समाज में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।