देवलापाठ में लाडली बहन शादी योजना के तहत सरपंच द्वारा प्रदान किए जाते हैं सहयोग राशि

सुखनंदन कश्यपvoice36.com
कोरबा/करतला- ग्राम पंचायत देवलापाट में तीन बार लगातार सरपंच बनने के बाद चौथी बार निर्विरोध सरपंच बने नरेंद्र बिंझवार फरसवानी मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष भी हैं।
उन्होंने 03मार्च 2025दिन सोमवार को पंचायत भवन में शपथ लेते हुए 8 घोषणाएं किए थे, जिसमें आज फिर से एक घोषणा लाडली बहन शादी योजना के तहत दूसरी बार ग्राम देवलापाठ के आश्रित ग्राम बगदर में जहां उचित राम बिंझवार के सुपुत्री अनिता बिंझवार की शादी में पहुँच कर देवलापाठ के सरपंच व फरसवानी भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र बिंझवार ने अपने संकल्प घोषणा पत्र के मुताबिक 5000रू की राशि आज 11/04/2025दिन शुक्रवार को प्रदान किए।
पिछले महीने मैनपारा (देवलापाठ) के चमार सिंह धनवार के बिटिया मुस्कान धनवार को 07/03/2025शुक्रवार को शादी में 5000रु की राशि लाडली बहन शादी योजना के तहत ग्राम पंचायत देवलापाठ सरपंच BJP मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझवार के तरफ से प्रदान किया गया।