BREAKINGछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़होम
दमखांचा के नितेश सुबह से लापता, परिजन परेशान

Advertisements

कोरबा (छत्तीसगढ़): उरगा थाना क्षेत्र के दमखांचा निवासी 15 वर्षीय किशोर नितेश आज सुबह से लापता है। परिजनों के अनुसार, वह सुबह पठियापाली हाई स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा।
परिजनों ने उसे आसपास के क्षेत्रों में बहुत तलाशा, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल थाने में इसकी सूचना नहीं दी गई है, लेकिन परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नितेश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 9682602382।
शाम 07:30 बजे voice36News पर BIG UPDATE
आप सभी के सहयोग से लापता नितेश को बिलासपुर की RPF टीम के सहयोग से डोंगरगढ़ में सुरक्षित बरामद कर लिया है तथा परिजनो को सूचना दे दिया गया है. तथा परिजनों द्वारा आप सभी का धन्यवाद किया गया