

सुखनंदन कश्यप voice36.com
जांजगीर-चांपा, 21 मई 2025। चांपा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी अन्य राज्य भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते उन्हें करतला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना 18 मई को घटित हुई जब पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। चारों आरोपी – मनोज कुमार पटेल (33), नरेंद्र कुमार पटेल (37), रामकुमार पटेल (31) तीनों निवासी जमनीपाली, पटेलपारा, जिला कोरबा और धरम चौहान (53), निवासी कुदारी टाल, जिला शक्ति – पीड़िता के घर आए और भोजन किया। जब पीड़िता का पिता सो गया, तब आरोपियों ने पीड़िता को जबरन एक कमरे में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

पीड़िता ने अगले दिन अपनी माँ को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद 20 मई को चांपा थाने में FIR दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी रायगढ़-कोरबा रोड की ओर एक ट्रक में बैठकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करतला के पास ट्रक को रोककर चारों आरोपियों को धर-दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाने वाले अधिकारी और जवानों में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सउनि अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, महिला आरक्षक श्यामा जायसवाल सहित सायबर सेल की टीम शामिल रही।
इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से न केवल पीड़िता को न्याय की ओर एक कदम बढ़ाया गया है, बल्कि समाज में यह संदेश भी गया है कि ऐसे गंभीर अपराधों पर पुलिस तत्परता से कार्रवाई करने में सक्षम है।