

सुखनंदन कश्यप,voice36.com
कोरबा (करतला)। कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गिधौरी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उप स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से समय पर नहीं खुलता और वहां दवाइयों का भी अभाव है।
ग्रामवासी छत्तु दास महंत ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी प्रतिदिन 11-12 बजे के बीच देर से पहुंचते हैं, जबकि समय पर सेवा देने की जिम्मेदारी निभाना उनका कर्तव्य है। इतना ही नहीं, अक्सर यह कहकर मरीजों को लौटा दिया जाता है कि “कोई दवाई उपलब्ध नहीं है।”
ग्रामीणों का कहना है कि जब भी वे शिकायत करते हैं, तो कर्मचारियों द्वारा उन्हें अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा जाता है। इससे सवाल उठता है कि क्या हर छोटी-बड़ी समस्या के लिए आम ग्रामीणों को अधिकारियों के पास ही जाना पड़ेगा?
स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और जवाबदेही का अभाव
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र केवल औपचारिकता के लिए खोला जाता है और कुछ ही घंटे बाद बंद कर दिया जाता है। इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।