
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में होली के दिन एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी की है, जहां 18 वर्षीय लोचन निषाद पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, नवापारा नगर के वार्ड 19 निवासी लोचन निषाद अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नवागांव नर्सरी में पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान उसके मोहल्ले का ही ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव भी वहां पहुंचा।
दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया, लेकिन इसी बीच किसी बात पर विवाद हो गया। अचानक ओमप्रकाश ने लोचन को धमकाना शुरू कर दिया और देखते ही देखते धारदार हथियार से उसके सीने के नीचे ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोचन को उसके दोस्त तत्काल नवापारा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड टीआई राजेश जगत, करेली चौकी प्रभारी अजय सिंह और नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसैय्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।