
कोरबा। लोकतंत्र के महापर्व में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 04 से झामलाल साहू ने इस चुनावी रण में प्रचार का समर शंख फूंक दिया है । जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में झामलाल साहू को पतंग छाप आबंटित हुआ है जिसके प्रचार के लिए वे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं तथा जनता से आशीर्वाद लेने डोर टू डोर पंहुच रही है। झामलाल साहू कल प्रचार में सुखरीकला,सुखरीखुर्द, नवापारा व उमरेली क्षेत्र के दौरे पर रहा जिसमे असंख्य जन समुदाय केवल उनका नाम सुन कर ही अपने घरों से निकल कर झामलाल साहू को विजय श्री का आशीर्वाद देने हेतु उमड़ पड़े और जनसमर्थन ऐसा कि झामलाल साहू जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांव मोहल्ले के युवा , महिलाएं उनके पीछे हो लिए । विदित हो कि झामलाल भाजपा के जमीनी स्तर के नेता व क्षेत्र के लोगों के दुख सुख के साथी हैं। झामलाल साहू पूर्व में जनपद सदस्य व पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग कोरबा के पद पर रहते हुए जनता हित में अनेक कार्य किए।तथा ग्रामीणों और युवाओं के दिल मे अपनी जगह बनाई। झामलाल साहू शरुआत से ही क्षेत्र के विभिन्न जनकल्याण के मुद्दों को उठाते आये हैं और गांव के लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं इस वजह से जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं इसलिए जनता उनके जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 पर दावेदारी से काफी उत्साहित है।