
जांजगीर _ महिला सशक्तिकरण एवं सबल की दिशा में पुनः एकदम आगे जा कर जिले के बालिका व महिलाओं को जागरूक कर भारतीय खेल प्राधिकरण श्री मयंक श्रीवास्तव डिप्टी डायरेक्टर जनरल (आई.पी.एस)SAI छत्तीसगढ़ वूशु संघ अध्यक्ष श्री संजय पिल्लै जी (आई.पी.एस.) के नेतृत्व में ASMITA वूशु सीटी लीग जिला जांजगीर चांपा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चांपा में दिनांक 1 व 2 फरवरी को जिला जांजगीर चांपा ( छ. ग.) में आयोजित किया गया।
आयोजित अस्मिता वूशु सीटी लीग प्रतियोगिता में जिले के विकासखंड चांपा,बलौदा,जैजैपुर,नवागढ़,के बालिका/महिला प्रतिभागियों ने बड़े उमंग व जोश के साथ सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम में बालिका व महिलाओं के द्वारा अस्मिता वूशु लीग सेल्फ डिफेंस के डेमो का प्रदर्शन किया गया। ASHMITA वूशु सीटी लीग के माध्यम से महिलाओं के चेहरे पर दृढ़ आत्म विश्वाश का भाव दिखा की वे इस कला के माध्यम से स्वयं अपने परिवार व पीड़ितों की सुरक्षा कर सकता है। उक्त कार्यक्रम के आयोजन से जिले के प्रतिष्ठित नगर वाशी व आम नागरिक तथा प्रतिभागी बालिका में उनके प्रति भारतीय खेल प्राधिकरण के कारगर पहल तथा आयोजन से बालिकाओं को सशक्तिकरण के दिशा में क्रियान्वित करने में अनूठा योगदान मिलेगा।अस्मिता वूशु लीग कार्यक्रम में जिले के सब जूनियर,जूनियर,तथा सीनियर बालिका व महिला प्रतिभागी 90 की संख्या में शामिल हुए ।जिसमे सब जूनियर स्वर्ण पदक विजेता माही यादव भूमि देवांगन,आरूषि पांडेय,गरिमा पांडे,काव्य श्रीवाश,माही राठौर,कामना देवांगन,वर्षा महंत भूमिका देवांगन आदि।जूनियर वर्ग में पदक विजेता मंजू देवांगन,रूपम ,दीप्ति महंत,प्रियांशु , सेजल गोस्वामी,सालनी महंत,श्रुति सोनी,अर्पिता आदि।सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक खिलाड़ी दीपाली सिदार,रितिका सिंह,ममता देवांगन,दीक्षा तिवारी,हेमा देवांगन आदि।
तालु इवेंट में स्वर्ण पदक खिलाड़ी, यश्वी पांडे,कामना श्रीवाश,डिंपल,सोनाली देवांगन,रुचि देवांगन,गुंजन,निशा बरेठ आदि खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए।कार्यक्रम के समापन पर चांपा थाना के थाना प्रभारी विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्वनी कश्यप जी वूशु संघ के मुख्य कोच श्री कमल किशोर धीवर जी श्री प्रकाश सूर्यवंशी जी श्री लालजी यादव जी श्री कलिंदर मिंज जी श्री शोभा यादव जी श्रीमति सुषमा गोस्वामी जी श्रीमति गायत्री पांडेय जी श्रीमती शर्मीली गोस्वामी जी के द्वारा कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागी को स्वर्ण,रजत,व कांस्य पदक से सम्मानित कर भारतीय खेल प्राधिकरण से जारी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया अपने उद्बोधन में अतिथियों द्वारा ASMITA वूशु लीग के आयोजन के उद्देश्य की सहराना की गई। भारतीय खेल प्राधिकरण से अपेक्षा की है भविष्य में भी महिलाओं बालिकाओं के लिए सशक्तिकरण की दिशा में कारगर पहल करती रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्था में लगे कार्यकर्ता संजय महंत,तिलक पूरी गोस्वामी,गुलाब यादव,केशव बारेठ,सोमराज देवांगन, फनेश देवांगन,ममता देवांगन,दीपाली सिदार,रितिका सिंग,प्रीतम महंत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम का संचालन कर अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त जिला जांजगीर वूशु संघ के सचिव श्री संदीप यादव जी के द्वारा किया गया।।