

सुखनंदन कश्यप voice36.com
करतला/बरपाली। 04 जुलाई 2025 को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जमनीपाली, संकुल केंद्र – सोहागपुर, विकासखंड – करतला, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) में शाला प्रवेश उत्सव एवं विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष श्रीमती अशोका बाई कंवर, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती जगदीश बाई चौहान एवं ग्राम पंचायत जमनीपाली की सरपंच श्रीमती चंद्रिका बाई कंवर रहीं।
कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1वीं एवं कक्षा 6वीं में नवप्रवेशित विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, मिठाई वितरित की गईं तथा माथे पर तिलक लगाकर उत्साहपूर्वक प्रवेश दिलाया गया।
इसी अवसर पर माध्यमिक शाला जमनीपाली के समर्पित शिक्षक श्री एम. आर. साहू जी को प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में विदाई सम्मान प्रदान किया गया। शाला परिवार की ओर से उन्हें शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस भावुक क्षण में विद्यार्थियों द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसका निर्देशन शिक्षिका श्रीमती मधुलिका दुबे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार थवाईत (शिक्षक, माध्यमिक शाला जमनीपाली) द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानपाठक श्री चंद्र कुमार चंद्रा जी ने की।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार यादव, श्री अंतराम यादव, श्रीराम यादव, श्री प्रेम पटेल, श्री दुखु सिंह कंवर, श्री अशोक कुमार यादव, श्री तेरस राम कंवर, श्रीमती उमा पटेल (उपसरपंच), श्रीमती गंगोत्री मरकाम, श्रीमती केंवरा बाई, श्री फूल कुमार यादव (प्रधान पाठक, प्रा. शाला जमनीपाली), श्री रमेश कंवर (सहायक शिक्षक), श्री खगेश बिंझवार एवं श्री जयराम पटेल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः उल्लास, भावुकता और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।