जोगीपाली पंचायत में मनरेगा का मज़ाक, जेसीबी से कराया गया गहरीकरण कार्य


सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा/करतला।कोरबा जिले के करतला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगीपाली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत तालाब गहरीकरण कार्य में भारी अनियमितताओं का आरोप सामने आया है।आरोप है कि उक्त कार्य को मजदूरों से करवाने के बजाय जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर से कराया गया, जिससे ग्रामीणों को रोजगार से वंचित होना पड़ा।
ग्राम धमनागुड़ी निवासी जितेन्द्र दास महंत ने इस संबंध में कलेक्टर कोरबा को शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत जोगीपाली में मनरेगा के दिशा-निर्देशों की खुल्लमखुल्ला अवहेलना की जा रही है। योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य का संचालन सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा बिना पंचायत की विधिवत स्वीकृति के कराया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 16 जून को आवेदन दिया गया आज पर्यंत तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस तरह के कार्य से न केवल गरीब मजदूरों का हक छीना जा रहा है, बल्कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्यों को भी आघात पहुंचाया जा रहा है।
मनरेगा के नियमों के अनुसार कार्य केवल मानव श्रम से कराना अनिवार्य है। मशीनों का प्रयोग करना नियम विरुद्ध है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह न केवल वित्तीय गड़बड़ी का मामला बनता है, बल्कि श्रमिक अधिकारों के हनन का गंभीर उदाहरण भी है।
जितेन्द्र दास महंत ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर संबंधित सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर कार्यवाही की जाए और कार्य में हुए खर्च की वसूली सुनिश्चित की जाए।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है।