BREAKINGटॉप न्यूज़धर्म/ज्योतिषहोम
जयकारों के बीच कांवरिया बैजनाथ धाम के लिए हुए रवाना

Advertisements

सुखनंदन कश्यप, voice36.com
कोरबा – जिले के तिलकेजा गांव से सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के माहौल में लगभग 9 से 10 कांवरिए बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना हुए। “बोल बम” के जयघोषों और भक्ति गीतों के बीच कांवरियों का यह जत्था सुल्तानगंज के लिए निकला, जहां से वे गंगा जल भरकर पैदल 115 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय कर बाबा बैजनाथ धाम, देवघर (झारखंड) पहुंचेंगे।
कांवरियों ने बताया कि वे इस पवित्र यात्रा के माध्यम से भगवान शिव से अपने परिवार और पूरे गांव की सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना करेंगे। सभी श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ इस कठिन यात्रा को धार्मिक आस्था के प्रतीक के रूप में पूरा करने का संकल्प लिए हुए हैं।