
सुखनंदन कश्यप
कोरबा। जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लीमडीह को अनु. ज. जा. सीट किया गया है, इस सीट के
महिला सीट होने से क्षेत्र में चुनावी माहौल को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है,
वही सरपंच पद के लिए श्री भुवन सिंह कंवर
(केंद्रीय अध्यक्ष कंवर समाज) की पत्नी ज्योति किरण कंवर ने पुनः फिर से दावेदारी
पेश करने की खबर सुन कर ग्राम पंचायत लीमडीह की जनता मे एक आशा की किरण
जागृत हुई है l बता दे कि ज्योति किरण कंवर
हमेशा से ही सक्रिय हैं, तथा वह सत्र-1989-90. से राजनैतिक परिवार से आते हैं, तथा ज्योति किरण कंवर ने महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य करते
आ रहे हैं, ग्रामवासियों का कहना है कि ज्योति किरण कंवर जैसे महिला सरपंच की पुनः फिर से जरूरत है l ज्योति किरण कंवर
ने अपनी दावेदारी का आशीर्वाद मांगते हुए, कहा है, कि इस पंचायत की बेटी और बहू हूं
और इस ग्राम की आकांक्षाओं और जनता की अपेक्षाओं को स्वयं समझती एवं महसूस करती हूं, मेरे देवतुल्य जनताओं का प्यार अगर इसी प्रकार मिलता रहा तो पुनः फिर से
सरपंच चुनाव जीत कर l