कॉंग्रेस से जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक – 04 से रजनीकांत पटेल प्रबल दावेदार माने जा रहे
पार्टी से टिकट मिली तो निश्चिंत होगी जीत

कोरबा। (सुखनंदन कश्यप) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदारों में टिकट के लिए होड़ मची हुई है, सभी अपनी प्रतिभा बताकर पार्टी से टिकट हासिल करने एड़ी चोटी एक करने मे लगे हैं, वही पार्टी किसे अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी रण में उतारेगी इस बार सबकी नजरे टिकी हुई है l वही देखा जा रहा है कि काँग्रेस की घोषणा किए बगैर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए रजनीकांत पटेल का नाम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 04 की जनता के जुबा पर देखा जा सकता है l इसमें कोई दो रॉय नहीं की काँग्रेस से टिकट की दौड़ में शामिल
दावेदारों में रजनी कांत पटेल का नाम पहले स्थान पर है, वैसे ही क्षेत्र क्र 4 का सर्वांगीण विकास कर क्षेत्र की सुंदरता
को बढ़ावा देना चाहते हैं, रजनी कांत पटेल की सोच वा इनका सकरात्मक अनुभव क्षेत्र क्र 4 को नई दिशा प्रदान कर सकता है l रजनी कांत पटेल को माने जा रहे हैं, कि छत्तीसगढ़ में एक मात्र सबसे कम उम्र 26 वर्ष की युवा नेता जिला सदस्य के लिए दावेदारी मे माना जा रहा है l