

सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा/करतला। कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम बोतली में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव से लगभग 200 मीटर दूर उसके खेत में स्थित महुआ के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान सांझी लाल राठिया के रूप में हुई है, जो अपने पिता रायसिंह राठिया के साथ रहता था। उसकी मां का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। बताया जा रहा है कि सांझी लाल खेती-किसानी के साथ घर की जिम्मेदारी भी संभालता था। घटना वाली रात वह भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था, लेकिन अगली सुबह वह अपने बिस्तर पर नहीं मिला।
ग्रामीणों ने खेत के पास एक पेड़ पर युवक का शव लटका देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब शव की जांच की तो कई संदेहास्पद बिंदु सामने आए। मृतक का दाहिना हाथ रस्सी से बंधा हुआ था, जो पेड़ की ऊपरी शाखा तक जा रहा था। इस असामान्य स्थिति के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मामले को और अधिक रहस्यमय बना दिया युवक के सोशल मीडिया स्टेटस ने। जांच में सामने आया कि मृतक ने रात करीब 3:30 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आखिरी स्टेटस डाला था, जिसमें लिखा था – “आखिरी बार देख लो”। इस पर उसके दोस्तों की प्रतिक्रियाएं भी आई थीं, जिसे अब पुलिस गंभीरता से ले रही है।
पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा डॉग स्क्वायड की मदद से जांच किया गया है। कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या।