

दिनांक 15-7-2025 को पीएम श्री सेजेस तिलकेजा में छात्रसंघ चुनाव हर्ष और उल्लास के साथ लोकतांत्रिक प्रणाली से सम्पन्न हुआ। जिसमें शालानायक गरिमा कैवर्त, उपशालानायक जिज्ञासा राज, सचिव तनु राजपूत, अनुशासन सचिव ज्योति उरांव, ललित कला सचिव लक्ष्मीकांत निर्मलकर सांस्कृतिक सचिव थलेश्वरी कंवर, पर्यावरण सचिव करन यादव, स्वच्छता सचिव मेघा लहरे, साहित्यिक सचिव-गीतांजलि वैष्णव, विज्ञान सचिव खुशी नामदेव, रेडक्रॉस सचिव खुशबू शाण्डेय ने अप्रत्याशित जीत दर्ज किए अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाते हुए छात्रा प्रतिनिधि पायल रत्नाकर, सहसचिव अंशुमन यादव, क्रीड़ा सचिव सतीश उरांव ने निर्विरोध निर्वाचित हुए।
श्री एम. आर. श्रीवास प्राचार्य महोदय जी के कुशल नेतृत्व और सभी शिक्षको के सहयोग से छात्र संघ चुनाव निर्बाध रूप से संपादित किया गया।