
Advertisements

सुखनंदन कश्यप voice36.com
जांजगीर-चाम्पा। चाम्पा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान सुरेंद्र यादव, निवासी कोसमन्दा गांव, के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सुरेंद्र यादव ने पहले उससे शादी करने का वादा किया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन बाद में युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। युवती ने जब इसकी सूचना परिजनों को दी, तब मामला चाम्पा थाना पहुंचा।
थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(ढ) के तहत मामला पंजीबद्ध किया। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।