

सुखनंदन कश्यप voice36.com
कोरबा/करतला। 2 जुलाई 2025: कोरबा जिले के करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुंआ में मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों में गंभीर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिला पंचायत कोरबा की वन समिति की सभापति श्रीमती सावित्री अजय कंवर ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
सभापति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राम बेहरचुंआ में दिनांक 20/04/ 2022 को देवनाथ पिता रामसिंह के नाम पर पक्का फर्श एवं कोटना निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। जनपद पंचायत करतला के कार्यक्रम अधिकारी एवं ग्राम पंचायत बेहरचुंआ के रोजगार सहायक द्वारा इस कार्य को 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 के बीच पूर्ण दर्शाते हुए ऑनलाइन दर्ज किया गया, जबकि स्थल पर वास्तविक रूप से कोई निर्माण नहीं हुआ है। इसके बावजूद ₹12,376 की मजदूरी राशि का फर्जी भुगतान कर दिया गया।
सभापति ने आगे आरोप लगाया है कि यह अकेला मामला नहीं है, बल्कि ऐसे कई हितग्राही हैं जिनके नाम पर योजनाएँ स्वीकृत कर राशि का गबन कर लिया गया, लेकिन कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया। आरोपितों में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर राशि का दुरुपयोग किया।
सभापति सावित्री कंवर ने कलेक्टर से मांग की है कि इस प्रकरण की स्वतंत्र जांच टीम गठित कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि जांच के निष्कर्षों से उन्हें भी अवगत कराया जाए।