

सुखनंदन कश्यप,voice36.com
कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला नावाडीह जोगीपाली की हालत इन दिनों बेहद चिंताजनक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में दो शिक्षक पदस्थ हैं, परंतु वर्तमान में दोनों अनुपस्थित हैं। एक शिक्षिका वर्ष 2018 से मंत्रालय में अटैच हैं, जबकि दूसरी शिक्षिका चिकित्सा अवकाश पर हैं। ऐसे में विद्यालय का संचालन पूरी तरह एक मानदेय शिक्षिका के भरोसे हो रहा है।
विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 19 है, लेकिन अध्यापन कार्य के अभाव में बच्चे विद्यालय परिसर में इधर-उधर घूमते या स्कूल अंदर गेम खेलते नजर आते हैं। इससे उनकी पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
मध्यान भोजन में भी लापरवाही उजागर
विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन में भी गंभीर लापरवाही देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, निर्धारित मीनू के अनुसार बच्चों को अरहर दाल और हरी सब्जियाँ परोसी जानी चाहिए, किंतु वास्तविकता में उड़द दाल का उपयोग किया जा रहा है और सब्जी में भी नियमित रूप से एक ही प्रकार की सब्जी परोसी जाती है। हरी सब्जियाँ, जो पोषण के लिए आवश्यक हैं, मध्यान्ह भोजन में लगातार अनुपस्थित रहती हैं।